New Year 2026: नए साल के मौके पर अगर आप देहरादून या मसूरी जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको थोड़ा सावधान होने की जरूरत है, दरअसल पहाड़ी शहरों की ओर जाने वाली सड़कों पर भारी यातायात के कारण लंबा जाम लग रहा है।
देहरादून पुलिस का कहना है कि उन्होंने यातायात को व्यवस्थित करने के लिए खास इंतजाम किए हैं। भारी भीड़ को देखते हुए प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त कर्मियों, क्रेनों और मोबाइल गश्ती दल तैनात किए गए हैं। अधिकारियों ने पर्यटकों से यातायात नियमों का पालन करने, अधिकारियों के साथ सहयोग करने और अपनी यात्रा शुरू करने से पहले वास्तविक समय के यातायात अपडेट चेक करते रहने की अपील की है।
सीओ मसूरी मनोज असवाल ने कहा कि मसूरी में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगी, सभी डायवर्जन पर पुलिस तैनात रहेगी। शहर में ट्रैफिक बढ़ने पर बड़ी बसों को किंग्रेग पर खड़ा किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर शटल सेवा शुरू की जाएगी। पुलिस के साथ पीएसी की एक प्लाटून पुरूष, एक प्लाटून महिला की भी तैनाती रहेगी। नए साल पर देर रात तक लगातार गश्त की जाएगी, हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बदला रूट-
देहरादून नए साल पर सैलानियों को जाम में न फंसना पड़े इसके लिए देहरादून से मसूरी के लिए ट्रैफिक रूट बदला गया है। इसे 30 दिसंबर से लागू किया गया है। यह प्लान 31 दिसंबर की रात तक प्रभावी रहेगा। ऐसे में लोगों घरों से निकलने से पहले रूट देखना होगा। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि नए वर्ष पर दूसरे प्रदेशों से बड़ी संख्या में पर्यटक देहरादून और मसूरी आते हैं। ऐसे में जाम की स्थिति पैदा न हो इसके लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है।
यह होगा रूट प्लान-
– दिल्ली, रुड़की-सहारनपुर से मोहंड होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटक आईएसबीटी-शिमला बाईपास से सैन्ट ज्यूड्स चौक-बल्लूपुर चौक-गढ़ी कैन्ट तिराहा-अनारवाला तिराहा-जोहड़ी गांव-मसूरी रोड और कुठाल गेट होते हुए मसूरी जाएंगे।
– दिल्ली, हरिद्वार-ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी जाने वाले वाहन मोहकमपुर फ्लाईओवर-जोगीवाला से यूटर्न लेकर-पुलिया नंबर-6- रिंग रोड, लाडपुर तिराहा-सहस्रधारा क्राॅसिंग-आईटी पार्क, किरशाली चौक, साईं मंदिर तिराहा और मसूरी डायवर्जन-कुठालगेट होते हुए मसूरी भेजे जाएंगे।