देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम के कपाट खुलते ही हर साल देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इस दौरान अनेक बार मंदिर परिसर में काफी भीड़ और अव्यवस्था देखने को मिलती है. वहीं श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर को पत्र लिखकर केदारनाथ मंदिर परिक्रमा पथ का निर्धारण और सीमांकन कराने को कहा है. अजेंद्र अजय ने पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर को पत्र लिखकर केदारनाथ मंदिर के चारों ओर एक उचित दूरी पर परिक्रमा का सीमांकन करने के लिए कहा है. दरअसल जूते-चप्पलों से मंदिर की पवित्रता नष्ट होने के साथ साथ अनेक श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना को भी ठेस पहुंचती है. अजेंद्र अजय ने पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर को पत्र लिखकर केदारनाथ मंदिर के चारों ओर एक उचित दूरी पर परिक्रमा का सीमांकन करने के लिए कहा है. ताकि श्रद्धालुओं के मौसम की स्थिति के कारण जूते के साथ पहुंचने के बाद पवित्रता बनाए रखी जा सके. उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ मंदिर के चारों ओर एक उचित दूरी पर परिक्रमा का सीमांकन किया जाए. ऐसा करने से मंदिर परिसर में एक निश्चित दूरी के बाद कोई भी जूते चप्पलों के साथ वहां प्रवेश नहीं कर सकेगा.