Virat Kohli: भारतीय बल्लेबाजी विराट कोहली ने बुधवार को रायपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में अपना 53वां वनडे शतक जड़ा।
36 वर्षीय कोहली ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपना लगातार दूसरा शतक जड़ा। कोहली के नाम अब लगातार दो (या उससे ज़्यादा) वनडे पारियों में शतक लगाने का 11वां रिकॉर्ड है। इसके बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ए.बी. डिविलियर्स के नाम है, जिन्होंने छह बार शतक लगाया है।
विराट ने 93 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 102 रन बनाए और भारत को 300 के पार पहुंचाया।
84वां शतक-
कोहली का यह वनडे में 53वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 84वां शतक है। कोहली पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे और अब उन्होंने इस रिकॉर्ड को और मजबूती दी है। कोहली वनडे में शतक लगाने के मामले में सभी से काफी आगे निकल गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 100 शतक लगाए हैं। कोहली दूसरे मैच में 93 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 102 रन बनाकर आउट हुए।
कोहली ने 11वीं बार वनडे में लगातार दो शतक लगाए हैं और वह इस मामले में सभी से काफी आगे हैं। भारत ही क्या अन्य कोई भी देश का बल्लेबाज इस मामले में उनके करीब भी नहीं है। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं जिन्होंने वनडे में छह बार लगातार दो शतक लगाए हैं।