Love in Vietnam: फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ आठ दिसंबर को कोरिया में होगी रिलीज

Love in Vietnam: फिल्म “गंगूबाई काठियावाड़ी” फेम शांतनु माहेश्वरी और “टीकू वेड्स शेरू” में काम करने वाली अवनीत कौर की फिल्म “लव इन वियतनाम” आठ दिसंबर को कोरिया के सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है।

राहत शाह काजमी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म हिंदी सिनेमा में भारत-वियतनाम का पहला कोलेबोरेशन है। खबरों के अनुसार यह सबाहतिन अली के बेस्ट-सेलिंग नॉवेल “मैडोना इन ए फर कोट” से प्रेरित एक दिल दहला देने वाली प्रेम कहानी है।

भारत में ये फिल्म 12 सितंबर को रिलीज हुई थी। अवनीत कौर ने बताया, “जिस चीज ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, वो यह है कि कोरियाई दर्शक कैसे अपनापन दिखाते हैं। जिस तरह से वो कहानियों और लोगों, खासकर कोरियाई पुरुषों और उनके शिष्टाचार की तारीफ करते हैं, उसमें एक ग्रेस है।”

उन्होंने कहा, “ये कुछ ऐसा है जिस पर पूरी दुनिया मुस्कुराती है, जिसमें मैं भी शामिल हूं। ये सोचना कि हमारी फिल्म अब कोरियाई थिएटर में चलेगी, एक तोहफ़े जैसा लगता है।”

उन्होंने आगे कहा, “जब ये रिलीज होगी तो मैं वहां रहना चाहती हूं, बस उनकी एनर्जी को महसूस करना चाहती हूं और हमारी कहानी को अपनी दुनिया में लाने के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं। मुझे बस एक्साइटमेंट और आभार महसूस हो रहा है।”

शांतनु माहेश्वरी ने कहा कि कोरियन थिएटर में फिल्म का रिलीज़ होना थोड़ा अजीब लगता है।

उन्होंने कहा, “मेरे लिए, सबसे दिल को छू लेने वाला हिस्सा ये देखना है कि कोरियन फैंस फिल्म की छोटी-छोटी इमोशनल डिटेल्स पर कैसे रिस्पॉन्स दे रहे हैं। वो ऐसी चीजें नोटिस करते हैं जिनकी हमने कभी उम्मीद नहीं की थी कि इंडिया और वियतनाम के बाहर कोई उठाएगा और इस तरह की सेंसिटिविटी बहुत कम होती है।

मुझे हमेशा से कोरिया के आर्टिस्टिक कल्चर के बारे में जानने की इच्छा रही है, इसलिए ये बात कि हमारी फिल्म वहां रिलीज़ हो रही है, ऐसा लगता है जैसे जिदंगी पूरी हो गई। मैं रिलीज़ के दौरान वहां जाना, ऑडियंस से मिलना और उनसे बात करना पसंद करूंगा कि फिल्म उनके लिए क्या मायने रखती है। मैं उनके प्यार के लिए आभारी हूं।”

फिल्म को जी स्टूडियोज ने प्रस्तुत किया है और इसे ब्लू लोटस क्रिएटिव्स, इनोवेशंस इंडिया, राहत काज़मी फिल्म स्टूडियोज़, ज़ेबैश एंटरटेनमेंट, तारिक खान प्रोडक्शंस और मैंगो ट्री एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *