Donal Bisht: अभिषेक बजाज से नाम जुड़ने पर भड़कीं डोनल बिष्ट, कहा ‘लीगल एक्शन लूंगी’

Donal Bisht: एक्टर अभिषेक बजाज इन दिनों काफी सुर्खियों में है। एक्टर हाल ही में बिग बॉस 19 में भी नजर आए थे। शो के दौरान उनकी निजी जिंदगी खूब चर्चाओं में रही, क्योंकि उनकी पूर्व पत्नी आकांक्षा जिंदल ने उन पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था। खबरें ये भी आईं कि अभिषेक का रिश्ता एक्ट्रेस डोनल बिष्ट से था और इसी कारण उनकी शादी में तनाव बढ़ा। अब इस पूरे मामले में डोनल बिष्ट ने इन अफवाहों पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि उनका नाम बेवजह घसीटा जा रहा है।

एक्ट्रेस डोनल बिष्ट सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर कोई उनके बारे में झूठ फैलाएगा या गलत आरोप लगाएगा, तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगी। डोनल ने कहा कि उन्होंने मेहनत से अपना नाम बनाया है और वे एक सम्मानित परिवार से आती हैं। वह इंडस्ट्री में सिर्फ अपने काम और कला के लिए हैं, किसी के निजी विवाद का हिस्सा बनने के लिए नहीं। उन्होंने लोगों से फेक न्यूज और अफवाहों से दूर रहने की अपील की। डोनल बिग बॉस 16 का हिस्सा रह चुकी हैं और कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *