Bihar Election Result 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव का परिणाम आज 14 नवंबर को सामने आ रहा है। राज्य में 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव का आयोजन 6 और 11 नवंबर को हुआ था। इस चुनाव में भाजपा ने राज्य अलीनगर सीट से गायिका मैथिली ठाकुर को चुनाव में उतरा था। इस कारण अलीनगर पर हर किसी की नजर टिकी हुई है।
बिहार की अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा ने गायिका मैथिली ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा था। उनके मुकाबले में राजद ने बिनोद मिश्रा को टिकट दिया था। तो वहीं, जन सुराज पार्टी ने बिप्लव कुमार चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है।
बता दें कि अलीनगर विधानसभा सीट पर कुल उम्मीदवारों की संख्या 12 है। सामने आए आंकड़ों में दरभंगा की अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर 1826 वोटों से आगे चल रही हैं। दूसरे नंबर पर राजद के बिनोद मिश्रा और तीसरे नंबर पर जन सुराज पार्टी के बिप्लव कुमार हैं।