Election Result: तेजस्वी पर भारी नीतीश, NDA में जदयू BJP से आगे

Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों के नतीजे आज आ रहे हैं, मुख्य मुकाबला एनडीए और विपक्ष के महागठबंधन के बीच है. बहुमत के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को 122 का आंकड़ा प्राप्त करना है. एनडीए और महागठबंधन दोनों ने ही अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. रिकॉर्ड वोटिंग को लेकर भी दोनों दलों के दावे अलग हैं. जहां एनडीए इसे सुशासन के समर्थन में जनादेश बता रहा है तो वहीं विपक्ष इसे परिवर्तन की जनता की इच्छा का संकेत मान रहा है.

कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि जनता राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार को दूसरा मौका देगी या बदलाव का रास्ताबिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों के नतीजे आज आ रहे हैं. मुख्य मुकाबला एनडीए और विपक्ष के महागठबंधन के बीच है. बहुमत के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को 122 का आंकड़ा प्राप्त करना है. एनडीए और महागठबंधन दोनों ने ही अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. रिकॉर्ड वोटिंग को लेकर भी दोनों दलों के दावे अलग हैं. जहां एनडीए इसे सुशासन के समर्थन में जनादेश बता रहा है

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बिहार चुनाव मतगणना पर कहा, ‘बिहार में इतिहास लिखा जा रहा है जनता पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर विश्वास करती है पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश और बिहार आगे बढ़ रहा है… तेजस्वी को बिहार की जनता ने नकार दिया है।’

 रुझान- 

सुबह साढ़े 10 बजे तक चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भाजपा 72, जदयू 71, राजद 43, लोजपा रामविलास 18 सीटों पर आगे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस 8, सीपीआई एमएल के 6 उम्मीदवार आगे हैं।

अलीनगर सीट से मैथिली ठाकुर आगे

अलीनगर सीट से मैथिली ठाकुर आगे चल रही हैं.

रोहतास डेहरी विधानसभा LJP (R) आगे

रोहतास डेहरी विधानसभा

सोनू सिंह उर्फ राजीव रंजन LJP (R) के प्रत्याशी 654 वोट की बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं.

हाजीपुर सीट पर भाजपा को बढ़त

विधानसभा सीट- हाजीपुर

उम्मीदवार जो आगे चल रहे  -अवधेश सिंह

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *