Maharashtra: मुंबई में दिग्गज अभिनेता-निर्माता धीरज कुमार के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं। मनोज कुमार की फिल्म ‘रोटी कपड़ा और मकान’ में अभिनय करने और हिट टेलीविजन शो ‘ओम नमः शिवाय’ और ‘अदालत’ के निर्माण के लिए मशहूर दिग्गज अभिनेता-निर्माता धीरज कुमार का 79 की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया।
धीरज कुमार निमोनिया से गंभीर रूप से पीड़ित थे और उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। धीरज कुमार का करियर सिनेमा और टेलीविजन दोनों में पांच दशकों से ज्यादा समय तक चला।
उन्होंने मनोरंजन उद्योग में अपना सफर 1965 में एक प्रतिभा प्रतियोगिता के ‘फाइनलिस्ट’ के रूप में शुरू किया था। सुपरस्टार राजेश खन्ना और फिल्म निर्माता सुभाष घई भी इसका हिस्सा थे। उन्होंने 1970 की फिल्म ‘रातों का राजा’ से शुरुआत करते हुए कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया और मुख्य भूमिकाएं निभाईं।
इसके बाद उन्होंने ‘रोटी कपड़ा और मकान’ (1974), ‘सरगम’ (1979) और ‘क्रांति’ (1981) जैसी फिल्मों में सहायक किरदार किए। पंजाबी सिनेमा में धीरज कुमार एक प्रमुख हस्ती थे और उन्होंने 1970 से 1984 के बीच 20 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया।
1986 में उन्होंने ‘क्रिएटिव आई लिमिटेड’ नामक से प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की, जिसने भारतीय टेलीविजन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में कंपनी ने ‘ओम नमः शिवाय’ जैसे लोकप्रिय पौराणिक और पारिवारिक धारावाहिकों का निर्माण किया जो 1997 से 2001 तक दूरदर्शन नेशनल पर प्रसारित हुए।
इसके साथ ही उन्होंने ‘श्री गणेश’, ‘रिश्तों के भंवर में उलझी नियति’, ‘अदालत’ और ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’ का भी निर्माण किया था।
धीरज कुमार के भतीजे इंद्रजीत कोचर ने बताया कि “हमने उनको एडमिट कराया था करीब 12 बजे के आसपास, क्योंकि उनको चेस्ट में कंजेशन था और तबियत ठीक नहीं चल रही थी तीन-चार दिन से फिर लेकिन चीजें बहुत जल्दी खराब होनी शुरू हो गई, क्योंकि 12 बजे हमने उनको एडमिट करवाया था। तीन-साढ़े तीन बजे वेंटिलेटर पर ले गए थे और फिर समय ही नहीं मिला उसके बाद।”