Delhi: राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह तड़के तेज हवाओं के साथ भारी बारिश देखने को मिली. इस बरसात से दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली. कई इलाकों में हुई इस बारिश के बाद सुबह-सुबह मौसम सुहावना हो गया.
भारतीय मौसम विभाग ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा, “दिल्ली और एनसीआर में गरज और बिजली के साथ मध्यम से तीव्र बारिश, 80-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. घर के अंदर रहें और जब तक आवश्यक न हो यात्रा करने से बचें.”
इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई थी. मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों और आम लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी थी.
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार (14 जून) को दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.3 डिग्री अधिक रहा. न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.6 डिग्री अधिक है.