IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स की टीम अहमदाबाद में जब आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में आमने-सामने होंगी, तो उनकी निगाहें ट्रॉफी जीतने के 18 साल के इंतजार को खत्म करने पर होंगी। हालांकि हाल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली पर नजरें टिकी रहेंगी जो शुरू से आरसीबी से जुड़े होने के बावजूद अब तक अपनी टीम को आईपीएल चैंपियन नहीं बना पाए हैं।
प्रशंसकों के जज्बात उफान पर होंगे क्योंकि उन्हें विराट कोहली इसके बाद लंबे वक्त तक मैदान पर नहीं दिखेंगे। विराट टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और भारत को वनडे मुकाबले कुछ महीने बाद खेलने हैं।
कोहली ने हर साल की तरह इस साल भी टीम की खिताब जीतने की उम्मीदों को बनाए रखा है। उन्होंने सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और जमकर रन जोड़े हैं। हालांकि आरसीबी के लिए विराट के मायने एक बल्लेबाज से कहीं ज्यादा हैं।
आईपीएल में अपने पिछले सफर की दिक्कतों को भुलाते हुए आरसीबी ने मौजूदा सीजन में शुरू से लेकर अब तक शानदार प्रदर्शन किया
है। टीम ने एकतरफा क्वालीफायर वन में पंजाब किंग्स को दमदार अंदाज में आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
दस टीमों की अंक तालिका के दूसरे हाफ में लगातार शीर्ष पर रहने वाली पंजाब किंग्स ने कप्तान अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग की देखरेख में नई ऊंचाई को छुआ है।
पंजाब और मुंबई के बीच दूसरा क्वालीफायर बारिश से प्रभावित रहा था लेकिन फाइनल के दिन बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं है। हालांकि खेल समय में एक अतिरिक्त घंटा जोड़कर अवधि को 120 मिनट तक बढ़ाया गया है और फाइनल में एक रिजर्व डे रखा गया है।