Golf: एपीजीसी जूनियर चैंपियनशिप, रणवीर और कृष पांचवां स्थान पर

Golf:  भारतीय युवा गोल्फरों रणवीर मित्रो और कृष चावला ने एशिया-प्रशांत गोल्फ परिसंघ (एपीजीसी) जूनियर चैंपियनशिप के दौरान यहां हांगकांग गोल्फ क्लब में लड़कों की टीम स्पर्धा में कुल चार ओवर 430 के स्कोर के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया।

इस स्पर्धा में चीन की जिन हेंग यान और जिन हान की जोड़ी ने चार अंडर 422 के स्कोर के साथ लड़कों की टीम का खिताब अपने नाम किया।

बारिश के मौसम की वजह से कम स्कोर करना मुश्किल हो गया, हालांकि रणवीर ने तीसरे और अंतिम राउंड में दो ओवर 73 का मामूली स्कोर करके इस टूर्नामेंट में अपना स्वर्णिम प्रदर्शन जारी रखा और व्यक्तिगत स्पर्धा में छठा स्थान हासिल किया। उनका कुल स्कोर 211 रहा, जो भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) द्वारा भेजी गई चार सदस्यीय टीम में सर्वश्रेष्ठ था। कृष तीन राउंड के कुल स्कोर छह ओवर 219 के साथ 22वें स्थान पर रहे।

न्यूजीलैंड के कूपर मूर ने इस तीन-दिवसीय टूर्नामेंट में नौ-अंडर 204 के कुल स्कोर के साथ लड़कों की व्यक्तिगत स्पर्धा का खिताब अपने नाम किया जबकि वियतनाम के तुआन अन्ह गुयेन दूसरे स्थान पर रहे, सोलह साल के रणवीर ने कहा कि इस टूर्नामेंट से उन्हें सीखने का काफी अनुभव मिला है।

उन्होंने कहा, ‘‘एपीजीसी जूनियर्स जैसे स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने से आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बीच खेलने और उस प्रतिस्पर्धात्मक माहौल का हिस्सा बनने से मुझे अपनी क्षमता से बेहतर करने की प्रेरणा मिली है। मुझे महसूस हुआ कि मैं मजबूत प्रतिस्पर्धियों टक्कर दे सकता हूं। इससे मेरे आत्म-विश्वास को मजबूती मिली है।’’

लड़कियों की व्यक्तिगत स्पर्धा में सान्वी सोमू ने अंतिम राउंड में दो ओवर 74 का स्कोर करते हुए टूर्नामेंट का समापन सराहनीय 10वें स्थान पर किया। बीमारी से उबर रही उनकी साथी कशिका ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीन ओवर 75 का स्कोर किया और 19वें स्थान पर रहीं।

कशिका और सान्वी की भारतीय जोड़ी ने कुल 16 ओवर 448 के स्कोर के साथ लड़कियों की टीम स्पर्धा में आठवां स्थान हासिल किया। कृष और सान्वी की जोड़ी ने मिश्रित टीम स्पर्धा में कुल 11 ओवर 437 के स्कोर के साथ 13वें स्थान पर रहते हुए अपना अभियान समाप्त किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *