Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ओसामा बिन लादेन को ढेर किए जाने की कार्रवाई में समानताएं- जगदीप धनखड़

Operation Sindoor: उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पाकिस्तान में अमेरिकी सेना द्वारा ओसामा बिन लादेन को ढेर किए जाने के बीच समानताएं हैं।

उप-राष्ट्रपति ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के नौ ठिकानों पर हमलों को भारत द्वारा ‘‘अब तक का सबसे बड़ा सीमा पार हमला’’ बताया और 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका में हुए आतंकवादी हमलों का जिक्र किया।

लादेन का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि अमेरिका में 11 सितंबर के हमलों की योजना बनाने और उसे अंजाम देने वाले एक वैश्विक आतंकवादी को अमेरिकी सेना ने दो मई, 2011 को ‘‘इसी तरह’’ निपटाया था। जयपुरिया संस्थानों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने यह कर दिखाया है। और दुनिया के सामने यह किया है।’’

उन्होंने कहा, “एक नया वैश्विक मानक स्थापित किया गया है। शांति की भावना को बनाए रखते हुए, आतंकवाद पर प्रहार करना उद्देश्य रहा है। पहली बार, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के गढ़ों पर अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार सटीक हमले किए गए।”

धनखड़ ने कहा कि हमले इतने सटीक थे कि केवल आतंकवादियों को ही नुकसान पहुंचा। उपराष्ट्रपति ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार से वैश्विक समुदाय को एक संदेश दिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘वह खाली कहने की बात नहीं थी। दुनिया को अब एहसास हो गया है।’’ धनखड़ ने यह भी कहा कि पहलगाम आतंकी हमला मुंबई आतंकी हमले के बाद नागरिकों पर सबसे घातक हमला था जिसमें में 26 लोग मारे गए।

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि “यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी सीमा पार की गई स्ट्राइक है। यह स्ट्राइक बहुत ही सावधानी से और सटीक तरीके से की गई थी, ताकि आतंकवादियों को छोड़कर किसी को कोई नुकसान न पहुंचे।”

“यह घटना मई 2011 में घटी, जब एक वैश्विक आतंकवादी ने 2001 में अमेरिका के अंदर 11 सितंबर के हमले की योजना बनाई, उसका पर्यवेक्षण किया और उसे अंजाम दिया।अमेरिका ने भी इसी तरह से उनके साथ ऐसा किया था। भारत ने भी ऐसा किया है और विश्व समुदाय को इसकी जानकारी दी है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *