जोशीमठ। होली के दिन तपोवन स्थित गरम कुंड के पास स्नान को लेकर स्थानीय युवकों के साथ फायर ब्रिगेड कर्मियों के द्वारा की गई मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर तपोवन की स्थानीय महिलाओं ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात की और मामले की शिकायत की। इस दौरान स्थानीयों ने फायर ब्रिगेड कर्मियों को निलबित करने की मांग की।
उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि मामले संलिप्त सभी जवानों को लाइन हाजिर कर लिया गया है। साथ ही मामले की जांच के लिए जांच कमेटी का गठन भी किया गया है। उपजिलाधिकारी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि बीते दिन तपोवन में कुछ फायर ब्रिगेड कर्मी गरम कुंड पहुंचे। जहां उन्होंने तपोवन गांव के युवकों के साथ मारपीट की। जिसमें से दो युवक गंभीर घायल हो गए। दोनों युवकों को उपचार के लिए देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है। साथ ही स्थानीयों ने सरकारी वाहन दुरपयोग करने का भी कर्मियों पर आरोप लगाया है।