IPL 2025: करीबी मैच खत्म न कर पाना नाकामी की वजह – दिशांत याग्निक

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स (RR) का प्लेऑफ का सपना उस समय टूट गया जब मुंबई इंडियंस (MI) ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में उन्हें 100 रनों से करारी मात दी। इस हार के साथ ही RR आधिकारिक तौर पर IPL 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। मैच के बाद RR के सहायक कोच दिशांत याग्निक ने माना कि टीम को इसके लिए खुद को ही दोषी मानना ​​चाहिए।
याग्निक ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ये केवल आज रात की बात नहीं है। पूरे सीजन में, हमने अहम मौकों को हाथ से जाने दिया – खास तौर पर करीबी मैचों में। उन मैचों को पूरा न कर पाना ही आखिरकार हमारी हार की वजह बना।”

पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई ने रोहित शर्मा (36 गेंदों पर 53 रन) और रियान रिकेल्टन (38 गेंदों पर 61 रन) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत दो विकेट पर 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान हार्दिक पांड्या (23 गेंदों पर 48 रन) और सूर्यकुमार यादव (23 गेंदों पर 48 रन) ने विस्फोटक अंदाज में मैच को फिनिशिंग टच दिया, जिन्होंने डेथ ओवरों में RR के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं। जवाब में, राजस्थान की पारी कभी भी ठीक से चल नहीं पाई। जसप्रीत बुमराह (2/15) और ट्रेंट बोल्ट (3/28) की एमआई की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने शुरुआत में ही शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया। इससे पहले लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (3/23) ने मध्य और निचले क्रम को तहस-नहस कर दिया।

RR की टीम महज 16.1 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई। RR के भविष्य के रूप में देखे जा रहे उभरते हुए सितारे वैभव सूर्यवंशी, दीपक चाहर की दो गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए, जिससे टीम के फिर से उभरने की उम्मीदें धूमिल हो गईं। मुंबई इंडियंस ने तालिका में सबसे ऊपर पहुंचने का जश्न मनाया, जबकि राजस्थान रॉयल्स को इस बात पर विचार करना पड़ा कि क्या-क्या हो सकता था और क्या-क्या संभावनाएं पूरी नहीं हो पाईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *