Gujarat: अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन

Gujarat: गुजरात के वडोदरा में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की तलाश में पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। वडोदरा पुलिस ने एकतानगर इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इसमें 200 पुरुषों और 100 महिलाओं को वैरिफिकेशन के लिए थाने लाया गया।

ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर लीना पाटिल ने कहा, “कल भी हम अवैध तरीके से इंडिया में जो यहां रहते हैं, गुजरात में रहते हैं। बांग्लादेशियों का चेकिंग करने के लिए पूरा मुहिम चलाया है जिसमें कल भी कार्रवाई चली थी। आज भी जोन-4 बापोद पुलिस स्टेशन एरिया में, जहां एकतानगर एरिया है वहां से बहुत सारा लोग आते रहते हैं, वहां पर आज चेकिंग हुआ है और 200 से ज्यादा पुरुष और 100 महिलाओं को चेकिंग के लिए लाया गया है। उनके डॉक्यूमेंट्स वगैरह वेरीफाई किए जा रहे हैं।”

अहमदाबाद और सूरत में भी इसी तरह का अभियान चलाया गया। गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने गुजरात में रह रहे अवैध प्रवासियों को चेतावनी दी है कि वे अपनी मर्जी से पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दें, अन्यथा उन्हें पकड़कर निर्वासित कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने अवैध प्रवासियों को आश्रय देने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *