MP News: कारखाने में अमोनिया गैस के रिसाव से अफरा-तफरी, मजदूरों को स्थानांतरित किया

MP News: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक कारखाने में अमोनिया गैस के रिसाव से कुछ लोग प्रभावित हुए और अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद अधिकारियों ने वहां से मजदूरों को स्थानांतरित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जिले के जावरा कस्बे में रात करीब 10.30 बजे घटी, जिसके बाद पुलिस, दमकल और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रिसाव को रोका, एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ने कहा कि जावरा कस्बे में पोरवाल आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ।

सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस अमित कुमार ने कहा, ‘‘ ये अमोनिया गैस का रिसाव था। पुलिस और प्रशासन ने तुरंत पानी छिड़का, गैस रिसाव को रोका और हालात को नियंत्रण में किया।’’ उन्होंने बिना विस्तार से बताए कहा कि कुछ प्रभावित लोगों को इलाज किया जा रहा है। कारखाने के बगल में एक पुलिस लाइन है, अधिकारी ने बताया कि रात में टहल रहे कुछ पुलिसकर्मियों ने सबसे पहले गैस रिसाव महसूस किया और वे सबसे पहले मौके पर पहुंचे।

त्रिलोचन गौड़ ने बताया कि गैस रिसाव का तुरंत पता लगा लिया गया और ये कोई बड़ी घटना नहीं थी। उन्होंने बताया कि कारखाने से मजदूरों को तुरंत हटा दिया गया। एसडीएम ने बताया कि दमकल विभाग ने पानी का छिड़काव कर गैस रिसाव पर तुरंत काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल हालात काबू में है।

सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस अमित कुमार ने कहा कि “अभी प्रथम दृष्टया जानकारी प्राप्त हुई है उसमें अमोनिया गैस का जो है लीक हुआ है। इसमें तत्काल तौर पर सीएसपी जावरा और एसडीओपी जावरा और 18 प्रभारी की टीम और प्रशासन की टीम ने काफी अच्छा काम किया है और त्तकाल में इसको कंट्रोल किया है। अभी तो गैस लीक को बंद कर दिया गया है और साथ ही साथ यहां पानी का छिड़काव भी किया गया है।”

सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) त्रिलोचन गौड़ ने बताया कि “तत्काल उसपर त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए। जो उसमें प्राथमिक रूप से जो-जो आवश्यक था। यहां पर जैसे फायर ब्रिगेड के माध्यम से स्प्रे करवाना वाटर स्प्रे ताकी जो गैस लीकेज हुई है ज्यादा दूर तक ना फैले।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *