Greece: जय शाह ने जियानी इन्फेंटिनो और क्रिस्टी कोवेंट्री से मुलाकात की

Greece: फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो और ICC अध्यक्ष जय शाह ने ग्रीस के कोस्टा नवारिनो में हुए 144वें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) सत्र में हिस्सा लिया। इस सत्र में किर्स्टी कोवेंट्री को पहली महिला IOC अध्यक्ष चुना गया, जो एक ऐतिहासिक पल था।

जय शाह ने किर्स्टी कोवेंट्री को उनकी नियुक्ति पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा,”नवनिर्वाचित IOC अध्यक्ष @KirstyCoventry को शुभकामनाएं! ग्रीस में इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। अब आपके साथ मिलकर @LA28 खेलों में क्रिकेट को शामिल कराने और दूसरी खेल विकास योजनाओं पर काम करने की उम्मीद है।”

इसके अलावा, जय शाह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “144वें IOC सत्र में जियानी इन्फेंटिनो और दूसरे खेल जगत के दिग्गजों से मिलकर शानदार अनुभव हुआ। क्रिकेट को विश्व मंच पर प्रतिनिधित्व देने पर गर्व महसूस कर रहा हूं।”

इस सत्र में कई खेल संगठनों के प्रमुख शामिल हुए। फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने जय शाह के साथ मुलाकात की, जिसमें क्रिकेट और फुटबॉल के बढ़ते वैश्विक प्रभाव पर चर्चा हुई।

पांच बार ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले चुकीं किर्स्टी कोवेंट्री 23 जून 2025 को थॉमस बाख की जगह IOC अध्यक्ष का पद संभालेंगी। उन्होंने जिम्बाब्वे की खेल मंत्री और अंतरराष्ट्रीय सर्फिंग महासंघ की उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया है, जिससे उन्हें इस काम के लिए बिलकुल सही माना जा रहा है।

One thought on “Greece: जय शाह ने जियानी इन्फेंटिनो और क्रिस्टी कोवेंट्री से मुलाकात की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *