Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में बरसाना के श्रीजी मंदिर में ‘लड्डू होली’ धूमधाम से मनाई गई। लड्डू होली, ब्रज में होने वाली लट्ठमार होली से ठीक एक दिन पहले खेली जाती है।
पौराणिक परंपरा के मुताबिक इस दिन पांडव नंदगांव के हुरियारों को आमंत्रित करके बरसाना लौटे थे, जिनका सभी ने लड्डूओं की होली से स्वागत किया था, लड्डू होली में हिस्सा लेने के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचे।
श्रद्धालुओ ने कहा कि “इसमें काफी मात्रा में लड्डू बनवाए जाते हैं और लड्डूओं की बारिश होती है। लड्डू बांटें जाते हैं, समाज में, बृजवासियों को,मंदिर में होती है। लड्डू होली के लिए काफी समय से तैयारी चल रहीं हैं और योगी जी भी आए थे और तैयारियां और बेहतर है, काफी समय से चल रहीं हैं। सभी प्रबंधक तैयारियों में जुटा हुआ था, प्रबंधन ने 10 क्विंटल लगभग लड्डू बनवाए थे, श्रद्धालुओं में सब में बांट दिए।”
cw1cwt