Keshav Kunj: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जे. पी. नड्डा, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत तमाम नेता दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नए कार्यालय ‘केशव कुंज’ के उद्घाटन में शामिल हुए। 3.75 एकड़ परिसर में पांच लाख वर्ग फुट में फैले पुनर्निर्माण परियोजना के बाद, आरएसएस ने शहर में अपने कार्यालय को अपने पुराने पते पर वापस ले लिया है, जिसमें तीन 13 मंजिला टावर और कुल मिलाकर लगभग 300 कमरे और कार्यालय हैं।
आरएसएस कार्यालय, केशव कुंज के पुनर्निर्माण की कवायद में हिंदुत्व संगठन की विचारधारा के प्रति सहानुभूति रखने वाले 75,000 से अधिक लोगों के योगदान के माध्यम से एकत्र किए गए लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसमें आठ साल से ज्यादा का समय लगा है। जानकारी के मुताबिक, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेय होसबोले इस नए कार्यालय में काम करेंगे। आरएसएस 21 से 23 मार्च तक बेंगलुरू में अपनी वार्षिक ‘अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा’ का आयोजन करेगा, जो संगठन का सर्वोच्च निर्णय लेने वाला निकाय है।