Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में छह नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों के सामने सरेंडर कर दिया, एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इनमें से एक नक्सली कुंजम मासा पर दो लाख रुपये का इनाम था, जबकि पांच अन्य नक्सली शामिल थे।
अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने अमानवीय और खोखली माओवादी विचारधारा से मोहभंग होने का हवाला देते हुए आत्मसमर्पण किया।
उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने राज्य सरकार की नक्सलवाद उन्मूलन नीति के साथ-साथ सुकमा पुलिस के पुनर्वास अभियान ‘नियाद नेल्लानार’ की भी सराहना की।