Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के तीसरे दिन, 15 जनवरी की सुबह बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया।
अलग-अलग अखाड़ों के संतों ने 14 जनवरी को महाकुंभ में पहला ‘अमृत स्नान’ किया था।
अमृत स्नान के लिए ज्यादातर अखाड़ों का नेतृत्व कर रहे इन नागा साधुओं का अनुशासन और उनका पारंपरिक शस्त्र कौशल देखते ही बन रहा था।
उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक, 14 जनवरी को करीब 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई और ये करीब पहले दिन के आंकड़े से लगभग दोगुना है।
श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा सबसे पहले अमृत स्नान करने वाले थे। महाकुंभ में 13 अखाड़े हिस्सा ले रहे हैं।
त्रिवेणी संगम के ठंडे पानी के साथ अमृत स्नान सुबह तीन बजे के आसपास ‘ब्रह्म महूरत’ में शुरू हुआ।
अमृत स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई गईं।
महाकुंभ 26 फरवरी तक जारी रहेगा।