Jammu-Kashmir: कश्मीर घाटी भीषण शीत लहर की चपेट में है, श्रीनगर समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है।
इस मौसम में रोजमर्रे की जिंदगी चरमरा गई है, कई सैलानियों का कहना है कि उन्होंने पहली बार इतनी ठंड का सामना किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक कश्मीर घाटी में 17 दिसंबर तक शीत लहर के आसार हैं।
जल्द ही यहां चिल्लई-कलां भी शुरू हो जाएगा। चिल्लई-कलां 40 दिनों की अवधि होती है, जब मौसम सबसे सर्द होता है। ये मियाद 21 दिसंबर से शुरू हो रही है।
इस दौरान ठिठुरा देने वाली ठंड के साथ बर्फीली हवा चलती है, जिससे तापमान और गिर जाता है। इससे रोजमर्रे की जिंदगी लगभग थम जाती है।
स्थानीय निवासियों कहना है कि “सुबह 10 बजे से पहले तो बाहर नहीं निकल सकते हैं हम। हाथ-पैर कोई काम नहीं कर रहे हैं। सर्दी बहुत ज्यादा है। बाकी ये है घूमना-फिरना थोड़ी मुश्किल है। अंदर ही रहना है। कमरे में ही रहना है, जब तक धूप नहीं निकलेगी।