Manali: मनाली और आस-पास के इलाकों में बर्फ न गिरने से पड़ रही है सूखी ठंड़

Manali: आधा दिसंबर बीत जाने के बावजूद हिमाचल प्रदेश के मनानी और आस पास के इलाकों में बर्फ न गिरने से लोगों को सूखी ठंड का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक अटल टनल, रोहतांग जैसे क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है, जिससे इन इलाकों में रहने वाले लोगों को थोड़ी राहत मिली है। बर्फ गिरने के साथ ही सर्दी भी बढ़ गई है।

रोहतांग और कोकसर समेत मनाली के ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान शून्य से नीचे गिर गया है, जिससे नदियां और नाले जम गए हैं, लोगों ने इस बात पर चिंता जताई है कि सूखी ठंड की वजह से सर्दी और फ्लू के मरीज बहुत बढ़ गए हैं, लोगों को उम्मीद है कि मौसम जल्द ही बदलेगा और आने वाले दिनों में क्षेत्र में पर्याप्त बर्फबारी होगी।

“नदी-नाले सारे इस वक्त जम चुके हैं और बाकि शुष्क अवस्था में हैं और माइनस शून्य से माइनस 17 से माइनस 20 डिग्री तक जा रहा है, इस वजह से ठंड बहुत बढ़ रही है, टेम्प्रेचर रात का बाहर का माइनस 17 है। और बिल्कुल नदी-नाले जमने में कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। माइनस 17 में जरूर जमेंगे जी। हमारे पानी के, घरों में पानी वाले सोर्स सब जम रहे हैं, सब कुछ जम रहे हैं। खाने-पीने के पानी की मुश्किल हो रही है, सुबह में फ्रेश पानी मिलना मुश्किल है। रात को आपने स्टोर करके रखना है। इस प्रकार दिनचर्या चल रहा है जी।”

“यहां जो है रात का माइनस 15 से 20 डिग्री जा रहा है और जो है नदी-नाले भी जमना स्टार्ट हो गए हैं। इसी तरह घर में जो पीने के पाने के नलके लगे हैं, वो रात में जम जा रहे हैं। सुबह में हम लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है और आने वाले टाइम के लिए अगर बर्फ न पड़े तो बहुत ही चिंता का विषय है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *