Srinagar: कश्मीर घाटी में तापमान लगातार गिर रहा है। कई जगहों पर शीत लहर चल रही है, श्रीनगर समेत घाटी के कई शहरों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है, ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक 10 और 11 दिसंबर को श्रीनगर समेत घाटी में कई जगहों पर मौसम खुश्क रहेगा, इस दौरान आसमान साफ रहने के आसार हैं। इससे लोगों को ठंड से निजात मिलेगी।
पूर्वानुमान के मुताबिक 12 दिसंबर तक आसमान में बादलों की वापसी होगी। ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है, इस बदलाव से तापमान और गिरेगा।
स्थानीय लोगों क कहना है कि “बहुत ज्यादा ठंड है। एक तो सुबह-सुबह बाहर नहीं निकला जा रहा और पानी, फेश वॉश करने में बहुत ज्यादा दिक्कत आ रही है यहां और हाथ भी बाहर नहीं आ रहे। तो जैसे अगर ग्लव्स और जैकेट वगैरह नहीं हैं तो बहुत दिक्कत हो रही है। और स्पेशियली अगर आप सुबह वॉक कर रहे हैं, तब बहुत ज्यादा प्रॉब्लम आ रही है। तो कंसर्न बहुत है अभी सर्दी का। टेम्परेचर भी आई थिंक टू या थ्री के आसपास ही है तो इस चीज में है थोड़ी दिक्कत। अगर बाहर से आ रहे हैं तो ज्यादा दिक्कत है, एज लोकल तो इतनी नहीं है।”))
हालांकि सलानियों में शीत लहर से सैलानियों में खुशी है, कई सैलानियों को ठंडे मौसम का लुत्फ उठाते देखा गया। इसके साथ ही सैलानियों का कहना है कि “लग नहीं रहा था कि श्रीनगर में इतना ठंडा होगा। लेकिन यहां आते ही, सड्डेनली एयर पोर्ट पर आते ही इतना ठंड है इधर, अभी जबरदस्त है। मैंने सुना कि दूधपथरी और शायद गुलमर्ग वगैरह में भी बर्फ गिरी है। तो इसलिए टेम्परेचर थोड़ा डाउन हो गया है। लेकिन अच्छा मौसम है। बढिया है। इन्जॉय कर रहे हैं। हम तो एक्चुअली ऑफिशियली आए हैं। ऑफिस के काम से आए हैं। अभी ठंड में दिक्कत क्या है, हम लोग तो नॉर्मली आते रहते हैं इधर। इतना है। बर्दाश्त कर लेते हैं इतना ठंड। जो नए लोग आते हैं, साउथ से आएंगे, उनके लिए थोड़ा सा दिक्कत होगा। हम लोग थोड़ा झेल लेते हैं।”