Sambhal: उत्तर प्रदेश में संभल की शाही जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील कासिम जमाल ने कहा कि उन्होंने अपनी याचिका इलाहाबाद हाई कोर्ट में दायर करने का फैसला किया है।
संभल में उन्होंने कहा, “हम सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। हम हाई कोर्ट जाने के लिए तैयार हैं और हम तीन से चार दिनों के भीतर हाई कोर्ट में अपनी याचिका दायर करेंगे।”
संभल में 19 नवंबर से ही तनाव है, जब से संभल जिले की स्थानीय कोर्ट ने मुगल कालीन जामा मस्जिद का सर्वे करने के आदेश दिये थे। इस मस्जिद पर हिंदू पक्ष का दावा है कि ये एक हरिहर मंदिर है।
मुस्लिम पक्ष के वकील ने बताया कि “आज की तारीख तक का उन्होंने समय मांगा था रिपोर्ट पेश करने के लिए, अब देखते हैं जाकर कि क्या दरख्वास्त देते हैं वो, या रिपोर्ट पेश करते हैं। रिपोर्ट आएगी तो बंद लिफाफे में आएगी उनकी, जिससे हमें तो मिलना मुश्किल ही है।”
“हम देख रहे हैं हमारी हाई कोर्ट जाने की तैयारी है। हमने सारी तैयारी पूरी कर ली है एक दो या चार दिन में किसी भी दिन हाई कोर्ट में अपनी अपील दायर कर सकते हैं।”