Ghaziabad: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात के लिए दिल्ली से रवाना होंगे, राहुल गांधी के दौरे से पहले दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।
राहुल गांधी को अपना समर्थन देने के लिए उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और पार्टी कार्यकर्ता सुबह गाजियाबाद में गाजीपुर बॉर्डर पर इकट्ठा हुए, राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के पांच बाकी कांग्रेस सांसदों के साथ हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने जा रहे हैं।
संभल में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत प्रतिबंध खत्म होने वाले थे लेकिन अब इसे 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा 10 दिसंबर तक संभल में बाहरी लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगी हुई है।
कांग्रेस नेता सैयद मुनीन अकबर ने कहा कि “राहुल गांधी जी संभल जाने वाले हैं। हम राहुल जी के साथ संभल तक यात्रा करेंगे। संभल पहुंचने की पूरी कोशिश करेंगे और जिन लोगों की वहां पर पुलिस द्वारा हत्या की गई है वहां पर राहुल गांधी उन लोगों के घरों पर पहुंच कर उनके जख्मों पर मरहम लगाने का काम करेंगे।”
इंदिरापुरम के एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि जो हमें अभी तक निर्देश मिले हैं यहां पर सिक्योरिटी को चाक चौबंद करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं और आगे अभी तक हमें कमांड इस तरीके का नहीं है जो आप हमसे पूछना चाह रहे हैं कि हम उनको रोकेंगे या नहीं। हम सिक्योरिटी के लिए यहां पर खड़े हैं और आगे जो भी कमांड मिलेगी हम उसको फॉलो कराएंगे।”