The Sabarmati Report: केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने यहां पार्टी नेताओं के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी और 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर ”साहसपूर्वक तथ्यों को उजागर करने” के लिए फिल्म की सराहना की।
ये फिल्म उन कारसेवकों को एक भावभीनी श्रद्धांजलि है, जो अयोध्या से लौटते समय गोधरा में दुखद रूप से आग लगा दिए गए थे। फिल्म देखने की सलाह देते हुए रेड्डी ने कहा कि फिल्म को मीडिया के परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत किया गया है जो लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है।
केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि “देर हुआ लोगों को बताने में, मगर वास्तविक तथ्यों के साथ फिल्म आई है। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और उन्होंने मीडिया के परिप्रेक्ष्य में फिल्म दिखाई है। ये फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है जिसमें 59 लोगों को जलाकर मार दिए थे। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के नाम पर ये फिल्म आई है। मैं सभी लोग से इस फिल्म देखने के लिए अनुरोध करता हूं।”