Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में अंतर-ग्राम क्रिकेट लीग का उद्घाटन किया गया, टूर्नामेंट आयोजन का मकसद सद्भावना बढ़ाने के अलावा युवाओं में खेल और शारीरिक फिटनेस की ओर रुझान को बढ़ाना था।
प्रतियोगिता में अलग-अलग गांवों की 16 टीमों ने हिस्सा लिया और अपने क्रिकेट कौशल का प्रदर्शन किया, स्थानीय नेताओं और आम लोगों ने सेना की इस पहल का स्वागत किया है।
यह टूर्नामेंट पीर पंजाल में खेलों को बढ़ावा देने के भारतीय सेना की कोशिशों का हिस्सा है, इसका मकसद सामुदायिक एकता को बढ़ावा देना और युवाओं के लिए मौके पैदा करना है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि “सीओ साहब का और पूरे स्टाफ का शुक्रियाअदा करता हूं कि जिन्होंने हमारी पंचायत में ये टूर्नामेंट करवाने में हमारी मदद की और हमारे बच्चों को खेलने के लिए प्लेटफॉर्म मिला। मैं इनका तह दिल से शुक्रियाअदा करता हूं। जो रही फौज आर आवाम के बीच में ताल्लुकात हैं वो बहुत अच्छे हैं, फौज और आवाम के ताल्लुकात बड़े अच्छे हैं और मेरी और हमारी जो यहां पर टीमें खेली हैं 16 टीमें खेली हैं। उन्होंने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।”