CM Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीनगर पहुंचकर कमलेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की, जहां सीएम ने इसके बाद बैकुंठ चतुर्दशी मेले का भी शुभारंभ किया.
सीएम का संबोधन केदारनाथ उप चुनाव में भी केंद्रित रहा सीएम ने कहा कि केदारनाथ में मास्टर प्लान के तहत पुननिर्माण के कार्य तेजी से हो रहा है, जबकि चारधाम की यात्रा में इस बार भी रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु आए जिसका फायदा स्थानीय व्यापारियों को हुआ कम ने कहा कि श्रीनगर धार्मिक नगरी के बाद पर्यटन के क्षेत्र में भी अपनी विशेष पहचान बना रहा है.
कमलेश्वर महादेव मंदिर और धारी देवी के दर्शनों को श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है, सीएम ने कहा कि ठोस भू कानून पर सरकार तत्परता से कार्य कर रही है. सीएम ने कहा कि केदारनाथ में हुए तामाम विकास कार्य और सरकार की योजनाओं का लाभ पाकर जनता भाजपा पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है।