Vanvaas: डायरेक्टर अनिल शर्मा की आगामी फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को होगी रिलीज

Vanvaas: ब्लॉकबस्टर फिल्म “गदर टू” के निर्देशक अनिल शर्मा और जी स्टूडियोज ने ऐलान किया कि एक्टर नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा अभिनीत उनकी आगामी फिल्म “वनवास” 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 2001 की हिट “गदर: एक प्रेम कथा” और पारिवारिक ड्रामा “अपने” बनाने वाले अनिल शर्मा ने ‘वनवास’ की कहानी को लिखा और इसे प्रोड्यूस किया है। निर्माताओं ने फिल्म का पोस्टर जारी किया और इसे फिल्म निर्माता की “अगली भावनात्मक रोलरकोस्टर सवारी” कहा।

शर्मा ने बताया कि उन्होंने पिछले साल “गदर टू” को बनाने से पहले ही इस पारिवारिक ड्रामा यानी की ‘वनवास’ को बनाने का फैसला किया था और इस भूमिका के लिए उन्होंने नाना पाटेकर को साइन कर लिया था।

उन्होंने कहा कि “यह फैमिली फिल्म है, परिवार की फिल्म है, जो पूरे परिवार के लिए है। असल में ये सवाल पूरी फिल्म इंडस्ट्री में है। यहां तक की जो हमारे एक्टर हैं, नाना पाटेकर जी साहब उनको मैंने गदर टू की रिलीज से पहले साइन किया था। गदर टू जब इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर हुई तो उनका फोन आया, वहीं सवाल था जो आप कर रही हैं। अनिल अब तो तेरी फिल्म इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर हो गई है तो अब ये करेगा नहीं जर्नी, तब इसका नाम जर्नी था। मैंने कहा नाना सर ये पिक्चर बनाने का फैसला मैं गदर टू बनाने से पहले ले चुका था, मुझे ये पिक्चर करनी है क्योंकि ये जरूरत है दर्शकों की, जरूरत है मेरी। इस कहानी को पब्लिक तक पहुंचना ही चाहिएस ये जिम्मेदारी है एक डायरेक्टर की, मेरी जरूरत है ये।”

फिल्म निर्माता ने कहा कि ‘वनवास’ की कहानी लिखने का आइडिया उन्हें अपने दिवंगत पिता से आया। उन्होंने कहा कि “दो साल पहले मेरे पिता की मृत्यु हो गई और दो साल पहले मैंने अपनी मां को खो दिया। इसलिए जीवन में एक अलग खालीपन है। मुझे अभी भी लगता है कि बहुत सी चीजों में एक खालीपन है और ऐसा होने के बाद हम महसूस करते हैं। ये एक बहुत ही सरल फिल्म है, जिसे हमने बहुत संवेदनशीलता के साथ बनाया है।”

इस फिल्म में खुशबू सुंदर, राजपाल यादव और सिमरत कौर भी हैं।  डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा कि यह फैमिली फिल्म है, परिवार की फिल्म है, जो पूरे परिवार के लिए है। असल में ये सवाल पूरी फिल्म इंडस्ट्री में है। यहां तक की जो हमारे एक्टर हैं, नाना पाटेकर जी साहब उनको मैंने गदर टू की रिलीज से पहले साइन किया था। गदर टू जब इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर हुई तो उनका फोन आया, वहीं सवाल था जो आप कर रही हैं। अनिल अब तो तेरी फिल्म इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर हो गई है तो अब ये करेगा नहीं जर्नी, तब इसका नाम जर्नी था। मैंने कहा नाना सर ये पिक्चर बनाने का फैसला मैं गदर टू बनाने से पहले ले चुका था, मुझे ये पिक्चर करनी है क्योंकि ये जरूरत है दर्शकों की, जरूरत है मेरी। इस कहानी को पब्लिक तक पहुंचना ही चाहिएस ये जिम्मेदारी है एक डायरेक्टर की, मेरी जरूरत है ये।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *