Indian Airlines: 30 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मिली बम की धमकी

Indian Airlines: इंडियन एयरलाइंस की करीब 30 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम होने की धमकी मिली। सूत्रों ने बताया इंडिगो, विस्तारा और एअर इंडिया जैसी कंपनियों की उड़ानों में बम होने की धमकी मिली।

‘इंडिगो’ के प्रवक्ता ने बताया कि विमानन कंपनी की चार उड़ानों- 6ई 164 (मंगलुरू से मुंबई), 6ई 75, (अहमदाबाद से जेद्दा), 6ई 67 (हैदराबाद से जेद्दा) और 6ई 118 (लखनऊ से पुणे) को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिले।

विमानन कंपनी की ओर से जारी बयानों के अनुसार, इन उड़ानों से पैसेंजरों को सुरक्षित उतारा गया। प्रवक्ता ने कहा कि हमने संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया।

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कंफर्म किया कि सोमवार को विमानन कंपनी की कुछ उड़ानों को सोशल मीडिया के जरिए सुरक्षा संबंधी धमकियां मिली थीं। प्रवक्ता ने कहा कि प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संबंधित अधिकारियों को फौरन सतर्क कर दिया गया।सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन किया गया।

‘विस्तारा’ के प्रवक्ता ने भी बताया कि संचालित कुछ उड़ानों को सोशल मीडिया के जरिए सुरक्षा संबंधी धमकियां मिलीं। नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने सोमवार को कहा था कि बम की धमकियां भले ही अफवाह हों, लेकिन ऐसी चीजों को हल्के में नहीं लिया जा सकता।

इस बीच सरकार विमानन सुरक्षा नियमों और ‘नागरिक विमानन सुरक्षा के विरुद्ध गैर-कानूनी कृत्यों का दमन अधिनियम 1982’ में संशोधन करने की योजना बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *