Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ मेले के लिए कई स्तर पर तैयारियां चल रही हैं, महादेव को समर्पित शिवालय पार्क का भी विकास किया जा रहा है।
अधिकारियों के मुताबिक खास तौर पर बनने वाले पार्क में 22 मूर्तियां और ऐसे प्रमुख मंदिरों की नकल होगी, जो भगवान शिव को समर्पित हैं। प्रोजेक्ट की देखरेख कर रहे अधिकारियों ने बताया कि पार्क को बनाने में करीब 17 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के लिए मौजूदा सुविधाओं को बेहतर बनाने और नई सुविधाओं के लिए 2,500 करोड़ रुपयों का बजट तय किया है, हर 12 साल में होने वाला महाकुंभ 14 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होगा।
सब डिविजनल ऑफिसर विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि “जो इसका आकार है शिवालय पार्क का, ये भारत का जो नक्शा है हमारा, इंडिया का जो मैप है, उसके आकार की इसकी बाउंड्री रहेगी। उसमें 22 प्रतिमाएं हैं। चार तो बड़ी-बड़ी स्टैच्यूज हैं और 18 टेम्पल हैं, वो जो मंदिर हैं वो भगवान शिव को समर्पित रहेंगे। इसमें जब आकार बन जाएगा, जो भारत का नक्शा है, उसमें जहां-जहां, जिन-जिन प्वाइंट पे भगवान शिव के मंदिर हैं, उनको दर्शाते हुए ये आकृतियां बनेंगी और इसकी सस्टेनिबिलिटी के लिए भी इसमें एम्यूजमेंट जोन भी है, ओपन थियेटर भी है।”