Maharashtra: महाराष्ट्र के इंदापुर शहर से करीब ढाई किलोमीटर दूर पुणे-सोलापुर नेशनल हाइवे पर यात्रियों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई, इसमें कई यात्रियों के घायल होने की खबर है।
बस पुणे की तरफ जा रही थी और इंदापुर बाईपास से ढाई किलोमीटर आगे बढ़ने के बाद दोनों टायर फटने से हादसा हो गया।
बस एक ट्रक से टकरा कर हाईवे के किनारे गिर गई, बस में कितने यात्री सवार थे इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है, रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10-11 यात्री घायल हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है।