Monsoon: मध्य प्रदेश के जबलपुर में बारिश के बाद डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू और बुखार के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं, अस्पतालों में आने वाले मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है।
जबलपुर के रीजनल हेल्थ डायरेक्टरसंजय डी. मिश्रा ने कहा कि “डेंगू,चिकनगुनिया, सर्दी खांसी बुखार या जिसको हम एचवन एनवन भी कहते हैं, इसके मरीजों की संख्या वर्षा ऋतु के प्रारंभ होने पर निश्चित रूप से बढ़ती है। हर साल होते है किसी साल कुछ ज्यादा किसी साल कुछ कम। इस साल भी मरीज काफी संख्या में आ रहे है और जैसा जो मैंने बताया है कि तकनीक टेस्ट की है, डेंगू और चिकनगुनिया के लिए अभी तक एक जनवरी से लेकर आज दिनांक तक जो डेंगू के मरीज है वो 97 है और चिकनगुनिया के जो मरीज हैं वो 52 है जो उस विधि से पॉजिटिव आए हैं।”
उन्होंने कहा कि “पूरी व्यवस्थाएं है, दवाइयां उपलब्ध है, हमारी मलेरिया विभाग की टीम तत्परता से हर वार्ड में जाकर छिड़काव का काम कर रही है, काउंसलिंग कर रही है, पोस्टर लगा रहे हैं और हम ई-रिक्शा के मध्यम से मुनादी भी करवा रहे है। इसके अलावा चौराहों पर हम लोगों ने नगर निगम की मदद से जागरुकता के लिए मैसेज भी दिए हुए है। स्थिति में नियंत्रण है। कैजुअल्टी भी कोई नहीं हुई है इसमें। तत्परता से हम लोग देख रहे हैं, घबराने की जरूरत नहीं है।”
उधर, प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है। साथ ही ये भी आदेश दिए हैं कि लोग अपने घर और आस-पास मच्छर पैदा न होने दें। जबकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मामले तेजी से बढ़ने के बावजूद हालात कंट्रोल में हैं।