Bangla Bandh: कोलकाता रेप-मर्डर केस के खिलाफ बीजेपी ने बुधवार को 12 घंटे का ‘बंगाल बंद’ बुलाया है, यह बंद सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक रहेगा।
पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में बंगाल बंद का असर भी दिखाई दे रहा है, कूच बिहार में बस चालकों को एहतियात के तौर पर बसें चलाते वक्त हेलमेट पहने देखा गया।
उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम की बस को पुराने बस स्टैंड से निकलते समय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रोक दिया।
सत्तारूढ़ टीएमसी ने दावा किया कि बंद की आड़ में बीजेपी राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश करेगी।
पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा कि प्रशासन ये सुनिश्चित करेगा कि सुबह छह बजे शुरू होने वाली हड़ताल के दौरान लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो।