Kolkata: एचसीएल स्क्वैश टूर और ईस्टर्न स्लैम में टॉप खिलाड़ियों में शामिल अनाहत सिंह

Kolkata: भारत के अनाहत सिंह समेत सात देशों के लगभग 50 खिलाड़ी 26 अगस्त से 31 अगस्त तक चलने वाले एचसीएल स्क्वैश टूर के तीसरे राउंड में हिस्सा लेंगे। पीएसए (प्रोफेशनल स्क्वैश एसोसिएशन) चैलेंजर टूर्नामेंट में मिस्र, श्रीलंका, कुवैत, बहरीन, फिलीपींस, ईरान और भारत जैसे देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे, यह खिलाड़ी पुरुष और महिला दोनों कैटेगरी में 3,000 अमेरिकी डॉलर के पुरस्कार के लिए मुकाबला करेंगे।

एक और टूर्नामेंट ईस्टर्न स्लैम भी आयोजित किया होगा। इसमें अमेरिका, सिंगापुर, मलेशिया और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों के लगभग 250 जूनियर खिलाड़ी अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 कैटेगरी में मुकाबला करेंगे।

ये आने वाले साल में पीएसए टूर्नामेंट के साथ होने वाले चार रीजनल टूर्नामेंटों में से दूसरा होगा, जो जूनियर खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का अनुभव करने और सीनियर खिलाड़ियों से सीखने का मौका देगा।

पहला रीजनल, दक्षिणी स्लैम मई में चेन्नई में हुआ था, अनाहत (रैंक 112) के अलावा, टूर्नामेंट में शामिल दूसरे खिलाड़ी रविन्दु लक्सिरी (श्रीलंका, 134), रथिका सीलन (भारत, 159), सूरज कुमार चंद (भारत, 168), राहुल (भारत, 205) और जेमिका अरिबाडो (फिलीपींस, 181) शामिल हैं, दोनों टूर्नामेंट कलकत्ता रैकेट क्लब में खेले जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *