New Delhi: दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद हड़ताल खत्म कर दी है।
दिल्ली एम्स के डॉक्टर कोलकाता रेप और मर्डर केस के विरोध में 11 दिन से हड़ताल पर बैठे थे।
सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को काम पर लौटने के लिए कहा था और उन्हें आश्वासन दिया था कि दोबारा काम पर लौटने के बाद उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने प्रेस रिलीज जारी कर हड़ताल वापस लेने की जानकारी दी है। डॉक्टर संघों ने 12 अगस्त को ओपीडी सेवाओं को रोककर देशव्यापी प्रदर्शन शुरू किया था।