Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के भिंड में क्वारी नदी में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम की नाव पलट गई। इससे दो जवान लापता हैं। नाव डूबसे से एक गांव वाले की मौत हो गई।
कचोंगरा गांव के विजय सिंह राजावत एक गाय को बचाने के लिए नदी में उतरे, लेकिन नदी में पानी का बहाव तेज होने से फंस गए। विजय को बचाने के लिए भाई सुनील भी पानी में कूद गया और संतुलन खोने लगा, हादसे में विजय डूब गया।
गांव वालों से घटना की जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान नाव पलट गई और नाव में सवार चार लोग नदी में गिर गए।
नदी में गिरने वालों में एसडीआरएफ के तीन जवान और एक गांव वाला था। इनमें गोताखोर को बचा लिया गया, लेकिन दो जवान लापता हैं।