Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल जनवरी और फरवरी में होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं, टूरिज्म विभाग ने मेला के दौरान प्रयागराज आने वालों की मदद के लिए करीब 4,000 लोगों को गाइड की ट्रेनिंग देने की योजना बनाई है।
विभाग 60 लोगों के बैच को प्रयागराज और कुंभ मेले के इतिहास और संस्कृति के बारे में जानकारी दे रहा है, ट्रेनी गाइड को विदेशी भाषाएं सीखाने की कोशिश की जा रही है। प्रयागराज कुंभ में दुनिया भर से करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं और सैलानियों के आने की संभावना है।
महाकुंभ मेला हिंदुओं के बड़े त्योहारों में एक है। ये हर 12 साल में एक बार लगता है। सहायक प्रोफेसर प्रखर तिवारी ने बताया कि “‘ट्रेनिंग में देखिए हमारे पास बहुत अच्छे लिट्रेचर उपलब्ध है। जिसमें हमारे पास ए टू जेड हैंडबुक है, साथ ही साथ हम लोग पेन और एक डायरी प्रोवाइड कर रहे हैं। उसमें हम लोग जितने भी डेस्टिनेशन हैं, उनके बारे में जानकारी प्रोवाइड कर रहे हैं। लैंग्वेजेज के लिए भी हमारे पास कई ट्रेनर गाइड हैं, जो मल्टी लैंग्वेज जानते हैं।”
टूरिज्म अधिकारी अपराजिता सिंह ने कहा कि “अभी यहां पे हमने गाइड की ट्रेनिंग स्टार्ट करवाई है, जिसमें टार्गेट है हमारा 4000 लोगों को ट्रेनिंग देना, गाइड के लिए हमारा 2000 का लक्ष्य निर्धारित है। गाइड में जो भी हेरिटेज स्थल हैं, जो कि हमारे प्रयागराज में स्थित हैं, उनकी पौराणिकता का महत्व को बताते हुए, जो भी हेरिटेज स्थल हैं, उनके बारे में जानकारी दे रहे हैं।”