दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को झमाझम बारिश हुई। इससे उमस भरे मौसम से लोगों को राहत मिली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले दो घंटों में शहर में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने कहा, “पूरी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश, हल्की आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।” दिल्ली में न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से दो डिग्री ज्यादा है।
सोमवार सुबह 8.30 बजे रिलेटिव ह्यूमिडिटी 84 फीसदी रही। मौसम विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।