Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार शहर में हर की पौड़ी के पास यात्रियों से भरी बस पुल से नीचे गिर गई, इस हादसे में 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है।
रोड़ी बेलवाला पुलिस चौकी प्रभारी यशवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की बस के घायल यात्रियों को हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, यशवीर सिंह ने बताया कि यूपीएसआरटीसी के मुरादाबाद डिपो की बस दीनदयाल पार्किंग एरिया के ऊपर बने पुल से गिर गई और पार्किंग में खड़ी गाड़ियां टूट गईं।
उन्होंने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, यशवीर सिंह ने बताया कि हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है।