Gujarat: ट्रॉली बैग पर स्प्रे कर 65 लाख रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

Gujarat: गुजरात के सूरत में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच से बचने के लिए ट्रॉली बैग पर स्प्रे कर 65 लाख रुपये का सोना कथित रूप से तस्करी करने के लिए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपितों ने ट्रॉली बैग की रेक्सिन और रबड़ की शीटों पर स्प्रे कर दुबई से कथित तौर पर सोने की रसायनों में मिलाकर तस्करी की।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 65 लाख रुपये का 927 ग्राम सोना जब्त किया। गिरोह के सदस्यों ने सूरत से एक जोड़े को दुबई भेजा, जहां आरोपितों के साथियों ने उन्हें सोना सौंप दिया।

एसओजी ने बताया कि सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच से बचने के लिए सोने को रसायनों के साथ मिलाकर ट्रॉली बैग पर स्प्रे किया गया। आरोपित जांच से बचने में कामयाब रहे और तस्करी किए गए सोने को होटल में अपने गिरोह के सदस्यों को सौंपने जा रहे थे।

बयान के मुताबिक कि खुफिया जानकारी के आधार पर एसओजी दल ने होटल पर छापा मारा और एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों पर धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश के लिए भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप डीसीपी राजदीप सिंह नकुम ने कहा कि “टीम की वॉच चल रही थी और हमको एक चौकस बात मिली थी कि जहांगीरपुरा के साइन रोड पे शिवम होटल है उसके पास एक डिलीवरी होने वाली है तो हमारी टीम वहां चौकन्ना हो के बैठी थी तो हमको एक कपल चार बैग के साथ वो गोल्ड देने आया था तो वहां डिलीवरी करने से पहले हमनें उन सबको पकड़ लिया उसमें एक कपल एक गाड़ी में ड्राइवर था और जो डिलीवरी लेने वाला था चारों लोग पकड़े गए और 924 ग्राम गोल्ड पकड़ा गया जिसकी कीमत 65 लाख रुपये है। ये लोग क्या करते थे बैग है जिसमें रेक्सिन का लेयर होता है उसके पीछे एक गोल्ड का पतला-सा लेयर बना के लगा देते थे उसके ऊपर एक्वा रीजिया करके एक केमिकल है उसका स्प्रे का छिड़काव करते थे इसलिए ये मेटल डिटेक्टर में डिटेक्ट नहीं होता था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *