Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीजेपी ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत डिप्टी सीएम पार्टी के कई नेताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कश्मीर में धारा 370 समाप्त करके एक देश में एक प्रधान, एक विधान और एक निशान ये उन भावननाओं को सम्मान करने का जो कार्य आज मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की एनडीए सरकार ने किया है, ये परिवर्तन सभी का सम्मान करता है।
इसके साथ ही कहा कि जिन लोगों ने कश्मीर, राष्ट्र की एकता और हमारी सीमाओं की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया, इस अवसर पर मैं भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं।”
इससे पहले उन्होंने सोकैल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “महान राष्ट्रभक्त, भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष, उत्कृष्ट शिक्षाविद, राष्ट्रवादियों के मार्गदर्शक, श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! भारत की एकात्मता और अखंडता के लिए समर्पित उनका सम्पूर्ण जीवन एवं बलिदान देश वासियों के लिए महान प्रेरणा है।”