Prayagraj: दुनिया भर में 21 जून को मनाए जाने वाले 10वें ‘इंटरनेशनल योग डे’ को लेकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लोग काफी उत्साहित हैं, संगम घाट पर लोगों को एक्वा योग करते देखा गया। एक्वा योग पानी में किया जाने वाले एक तरह का योग है।
प्रैक्टिस करने वालों का कहना है कि पानी में योग करते वक्त अलग-अलग मुद्राओं को करना और उन्हें बनाए रखना काफी मुश्किल होता है, संगम घाट पर सैंकड़ों लोगों ने एक्वा योग किया, इसमें ज्यादातर नौजवान थे।
साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘इंटरनेशनल योग डे’ को लेकर प्रस्ताव पेश किया था, इसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2014 में हर साल 21 जून को ‘इंटरनेशनल योग डे’ मनाने का ऐलान किया, तब से हर साल 21 जून को पूरी दुनिया में ‘इंटरनेशनल योग डे’ मनाया जाता है।
त्रिभुवन निषाद, निवासी “हम सभी छोटे-बड़े सभी लोग योग दिवस यहां पर इसलिए कर रहे हैं, हम योगा डे के दिन हम एक अच्छे तरीके से योग दिवस यहां पर मना सकें। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भारतीय योग दिवस ये है और इस तरीके से हम लोग यहां पर योगा डे मना रहे हैं।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि “21 जून को योग डे मनाया जाता है, इसके उपलक्ष्य में हम पहले से ही इस चीज की तैयारी कर रहे हैं। इससे हमारा तन-मन स्वस्थ होता है। हम यहां सूर्य नमस्कार करते हैं और जल में करने से हमारा तन मन स्वस्थ रहता है, हम बीमारियों से दूर रहते हैं।”