Gorakhpur: कुवैत के मंगफ में बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग में गोरखपुर के भी दो लोगों की मौत हो गई थी, गोरखपुर के बीजेपी सांसद रवि किशन शुक्ला ने दोनों मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।
कुवैत के भीषण हादसे में मरने वालों में गोरखपुर के सदर तहसील इलाके के जटेपुर उत्तरी के रहने वाले अंगद गुप्ता और कैम्पियरगंज तहसील के भम्मौर के रहने वाले जयराम गुप्ता भी शामिल थे।
मुलाकात के दौरान बीजेपी सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे हमेशा दोनों मृतकों के परिवारों के साथ हैं और अब मैं इनके बेटे जैसा हूं।