Nagpur: महाराष्ट्र में नागपुर के पास एक बस और ऑटोरिक्शा की भीषण टक्कर में सेना के दो जवानों की मौत हो गई और छह और जवान घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।
पुलिस ने बताया कि शाम करीब पांच बजे कैम्पटी शहर के पास कन्हा नदी पुल पर हुए हादसे में ऑटो ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि हादसे की वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है। नागपुर के सीनियर पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सात घायल लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ऑटो में सवार आठ जवानों में से विघ्नेश और धीरज राय ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि बाकी घायल जवानों की पहचान दीन प्रधान, कुमार पी, शेखर जाधव, अरविंद, मुरुगन और नागरत्नम के रूप में हुई है।
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि कैम्पटी के अस्पताल में भर्ती कुमार पी. और नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज करा रहे नागरत्नम की हालत गंभीर है, अधिकारी ने बताया कि घायलों में शामिल ऑटो ड्राइवर शंकर खरकबान की भी हालत गंभीर है। नागपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर कैम्पटी में मौजूद सेना के गार्ड रेजिमेंटल ट्रेनिंग सेंटर (जीआरसी) के कुल 15 जवान दो ऑटो में सवार होकर खरीदारी करने कन्हान गए थे।