Bihar: बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाने के परिसर में देर शाम को भीषण आग लग गई, आग लगने की वजह से थाने के मालखाना में खड़ी जब्त की गई कई बाइकें और दूसरी गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई।
मोहनिया में फायर बिग्रेड के अधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि थाना परिसर में जब्त बाइकों में किसी वजह से आग लग गई थी, देखते-देखते आग की लपटें काफी बढ़ गई, सूचना पर हम लोग पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में कई गाड़ियां जल गई हैं, फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है, आग लगने की वजह बिजली के खंबे में हुई स्पार्किंग को बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड अधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि “थाना के परिसर में जो बाइक वगैरह रखा हुआ है ना वहीं पर आग लग गई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। वहां जो गाड़ी थी जो वाहन जब्त होता है टायर वगैरह जला है।”
इसके साथ ही स्थानीय निवासियों का कहना है कि “अरे बहुत सारा कबाड़ा थाने में पड़ा हुआ है, मोटरसाइकिल हैं, जो पकड़ाए हुए दारू वगैरह में टायर हैं। अब लोग कह रहे हैं कि पोल से चिंगारी निकला और आग लग गया। हमको लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट हुआ होगा, हां नुकसान काफी हुआ है।”