T20 World Cup: न्यूजीलैंड ने त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में युगांडा को आसानी से नौ विकेट से हरा दिया।
पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीकी टीम 40 रन पर ऑल आउट हो गई। कीवी टीम ने महज 5 ओवर और दो बॉल पर एक विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
युगांडा के बैट्समैन केनेथ वैसवा ने सबसे ज्यादा 11 रन बनाए। अगला बड़ा स्कोर फ्रेड एचेलम का था, जिन्होंने नौ रन बनाए।
न्यूजीलैंड की ओर से मीडियम पेसर टिम साउथी ने चार रन देकर तीन विकेट चटकाए, ट्रेंट बोल्ट ने सात रन देकर दो विकेट चटकाए। डेवोन कॉनवे ने नाबाद 22 रन बनाए।