Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में श्रद्धालुओं को मंदिर ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो लड़कियों और दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने ये जानकारी दी।
यह लोग रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे थे, तभी मैथाना पाली के पास सुबह करीब साढ़े चार बजे ये हादसा हुआ, ट्रैक्टर सड़क से उतरकर 15 फीट नीचे पुलिया में जा गिरा। हादसे में दो लड़कियों और दो महिलाओं की मौत हो गई।
दतिया के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि एक घायल लड़की को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है और दूसरे शख्स को झांसी ले जाया गया है और बचे घायलों का जिले में इलाज चल रहा है।
उन्होंने कहा कि “ट्रैक्टर ट्रॉली से रतनगढ़ मंदिर जा रहे थे और इसी दौरान मैथाना पाली और पुरैठा की जो पुलिया है वहां पर जो ट्रैक्टर है वो अनियंत्रित हो गया अज्ञात कारणों से और इसमें ट्रैक्टर अनियंत्रित होने के कारण जो ट्रैक्टर ट्रॉली है लगभग 15 फीट नीचे गिर गई, जिसमें तीन बच्चियां और दो महिलाएं जो हैं वो मृत हो गईं हैं और एक बच्ची को ग्वालियर रेफर किया गया है और एक व्यक्ति जो है उसकेपरिजन उसकी मर्जी से उसे झांसी लेकर गए हैं और शेष जो 17 लोग हैं वो उपचारत हैं।”