PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे और किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे, तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोदी का यह पहला दौरा होगा।
बीजेपी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 18 जून को एक दिन के दौरे पर वाराणसी आएंगे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान मोदी किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे, हालांकि ये सम्मेलन कहां होगा इसकी जगह अभी तय नहीं हुई है।
पटेल ने बताया कि किसान सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे।